9 साल से फिल्मों से दूर हैं ये अभिनेत्री, अब कार छोड़ ऑटो से सफर करती दिखीं

मोहब्बतें' फेम अभिनेत्री किम शर्मा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं हालांकि वो कई इवेंट्स में नजर आ जाती हैं। किम ने अपने करियर में करीब 18 फिल्में की हैं जिनमें 'मोहब्बतें' में निभाया गया उनका किरादर सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ।