शामली ।(प्रेमचंद वर्मा राष्ट्रीय खुलासा)महर्षि कालू बाबा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया महर्षि के जन्मोत्सव पर किया हवन

महर्षि कालू बाबा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया महर्षि के जन्मोत्सव पर किया हवन


झिंझाना । महऋषि कालु बाबा के जन्मोत्सव पर हवन यज्ञ का आयोजन कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। कस्बे के कश्यप बारात घर में महर्षि कश्यप उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित एक सादे कार्यक्रम के अंतर्गत महऋषि कालू बाबा का भावपूर्ण स्मरण किया। समाज के लोगों ने हवन यज्ञ में हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। बाद में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने महर्षि द्वारा दिए गए संदेशों पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाने का भी संकल्प लिया। समिति के अध्यक्ष सुरेश पाल ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते इस बार जन्मोत्सव पर कोई आकर्षक कार्यक्रम नहीं किया जा सका। कार्यक्रम में कश्यप समाज के अध्यक्ष सुरेश पाल कश्यप,विजेंद्र कश्यप, मुकेश कश्यप, डॉ रामनिवास कश्यप, विनोद ठेकेदार, मास्टर ओमबीर कश्यप, डॉ सतीश कश्यप, सुरेश ,विजय पाल कश्यप ,संजू कश्यप ,गोपाल, नीटू कश्यप, रामकुमार कश्यप, सुनील कश्यप, विकास कश्यप, विपिन कश्यप, केतन कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।