कैराना ।ग्राम प्रधान व और सचिव ने की स्कूल के अधूरे पड़े विकास कार्यों पर चर्चा

कैराना ।ग्राम प्रधान और सचिव के साथ स्कूल के अधूरे पड़े विकास कार्यो पर हुई चर्चा । कैराना ।आज प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ कैराना में ग्राम प्रधान मुनिबा, सचिव ओंपाल सिंह के साथ विद्यालय में अधूरे पड़े विकास कार्यो को लेकर चर्चा की गयी । प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने प्रधान जी को बताया की शौचालय के पानी का पाईप स्ंर्सिबल से जुड़ना है और शौचालय में 10 टोंटी लगनी है । इसके अलावा कम से कम 2 मूत्रालय बालको के लिए और 2 मूत्रालय बालिकाओ के लिए 30 सितम्बर 2020 से पहले बनने आवश्यक हैं । विद्यालय प्रांगण में मिट्टी भराव की भी आवश्यकता है । आप जो रेनवॉटर हार्वेस्टिंग बनवा रहे हैं दो माह से उसका खडडा खुदा हुआ है इसे भी जल्दी पूरा करायें और जो पैसा कायाकल्प के समय प्रधानाध्यापक का खर्च हुआ है उसको दो वर्ष होने जा रहे हैं उसे तुरन्त वापस करें । इसके लिए ग्राम प्रधान व सचिव ने उन सभी विकास कार्यो को देखा जो प्रधानाध्यापक द्वारा कराये गये हैं । ग्राम प्रधान और सचिव ने सभी कार्य जल्द पूरा कराने का आस्वासन दिया । और जल्दी ही पैसा लौटाने का भी आश्वासन दिया ।


Popular posts
उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय खुलासा )सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, युवाओं को बना रही है आत्मनिर्भर
चित्र
हरिद्वार । (राष्ट्रीय खुलासा )जिले को डेंगू मुक्त करने के लिए अनेक स्थानों पर लार्वा नष्ट किया
चित्र
गंगोह- रोटरी क्लब द्वारा अनंपूर्णा रसोई  के सेवादारो ओर भोजन तैयार कर रहे कारीगरो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया
चित्र
भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार  2.0 के सफलतम 6 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को कोरोना योद्धाओं स्वच्छता निरीक्षकों का स्वागत किया गया
चित्र