मैत्री फाउंडेशन की टीम ने दुकानदारों से की स्वच्छता बनाए रखने की अपील

मैत्री फाउंडेशन वैशाली और वसुंधरा की टीम के सदस्यों ने सोमवार रात लगभग 9:15 बजे वैशाली सैक्टर-6 और वसुंधरा सैक्टर-19 के पास लगने वाले साप्ताहिक बाजार में स्वच्छता बनाए रखने और पॉलिथीन के दुष्प्रभाव को लेकर ठेलीवालों में जागरूकता अभियान चलाया ।  इस अभियान में टीम द्वारा सभी दुकानदारों को नगर निगम के नोटिस और एक अपील के द्वारा सड़क और हरित पट्टी में कूड़ा ना फैलाने, पॉलिथीन का प्रयोग ना करने और सफाई रखने में नगर निगम का सहयोग करने की अपील की ।


दुकानदारों ने भी उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुनी और ये आश्वाशन दिया कि हम इन सब बातों का ध्यान रखेंगे। साथ ही अन्य दुकानदारों को भी समझाएंगे। इस दौरान टीम ने सब्जी खरीदने आए सभी लोगों से अपील की कि जो भी लोग सब्जी या और अन्य सम्मान बाज़ार से खरीदने जाते हैं, वे अपने घर से ही थैले लेकर जाएं और किसी भी दुकानदार को पॉलिथीन देने के लिए मजबूर ना करें।