गाज़ियाबाद। लोनी कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान 6 तस्करों व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विजेंदर बढ़ाना ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम 8 बजे पुलिस अंसार विहार कॉलोनी में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस ने बुध सिंह स्कूल के सामने खाली पड़े मैदान में चार व दो अभियुक्ताओं को नशीले पदार्थ की तस्करी करते देखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 420 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर और 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम असलम पुत्र सबाउद्दीन, असरद पुत्र असदर, सोना पत्नी सिंटू, सुनील पुत्र भोला व अनिता पत्नी फिरोज बताया है। सभी तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।