ढाबा बन्द कराने को झूटे मुकदमे में फंसाने का आरोप

 किराये पर लिये गये ढाबे को रंजिशन बन्द कराने को चोरी के झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगा पीडित ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। 


थानाभवन नगर के मौहल्ला रोगनगरान निवासी पीडित आशू पुत्र पप्पु ने थाने में तहरीर दी कि पीडित ने बजाज शुगर मिल के पास किराये पर ढाबा ले रखा है। आरोप है कि ढाबा स्वामी के भतीजे पीडित से रंजिश रखते है। जिसके चलते आरोपियो ंने पीडित का लाखों का नुकसान भी करा चुके है। आरोप हे कि आरोपी पीडित का ढाबा बन्द कराना चाहते है। जिसके चलते आरोपियो ने पीडित के खिलाफ बकरी चोरी का झूठा आरोप लगा थाने में तहरीर दी है। पीडित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।