निसहाय गौवंश को पकडकर गौशालाओं में छुडवाया

नगर के बाजारों में घूमकर कूडे आदि से अपना पेट भर रहे निसहाय गौवंश को नगर पचंायत कर्मचारियों ने पकडकर गौशालाओं में छोडा।
थानाभवन नगर के कुछ गौपालकों द्वारा लगातार नर गौवंश को बाजारों में छोडा जा रहा है। जिसके चलते गौवंश भूख से तडफते हुए बाजारों में पडे कूडे आदि से अपना पेट भर रहे है। इन निसहाय गौवंश में आवारा कुत्तों द्वारा काटने से कुछ गौवंश घायल भी हो रहे है। नागरिकों की मांग पर बुधवार को नगर पंचायत ने कुछ गौवंश को पकडकर जलालाबाद की गौशाला में छुडवाया। नगर पंचायत ईओ मेघा गुप्ता ने बताया कि कुछ छः गोवंश को पकडा गया है। जिससे उनकी सही देखभाल हो सके। अभी अभियान जारी रहेगा।