सीएए को लेकर बाजार बन्द कराने में एक गिरफतार

सीएए व एनआरसी के विरोध को लेकर नगर में कुछ युवकों ने बाजार में मुस्लिम समाज के लोगों से दुकाने बन्द करने का आवाहन किया। जिसपर गस्त कर रही पुलिस ने मौके पर पहुंच एक युवक को गिरफतार कर लिया। जबकि अन्य युवक मौके से फरार हो गये। वही पुलिस ने आरोपी युवकों की बनायी गयी विडियों से युवकों की पहचान कर रही है।
थानाभवन नगर व क्षेत्र सदियों से शान्ति व सोहार्द का प्रतीक रहा है। इसी सोहार्द, अमन, चैन जहर घोलने का प्रयास किया। कुछ युवक बुधवार की प्रातः नगर के बाजार में एकत्र हो गये। और बाजार में मुस्लिम समाज के लोगों से अपनी दुकाने बन्द करने को कहा। जिसपर लोग दुकाने बन्द कर युवकों के साथ एकत्र होने लगे। युवक बाजार से गुजर ही रहे थे कि सूचना पर पहुंचे नगर चौंकी प्रभारी राकेश चौधरी ने नई घांसमंडी में युवकों को रोक लिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा भी मौके पर पहुंचें और युवकों की विडियों बनवाली। विडियों बनते देख युवक तितर बितर हो गये। पुलिस ने एक युवक को भागते हुए दबोच लिया। आरोपी मौहल्ला सैयदान निवासी शादाब पुत्र जुबेर का चालान कर शान्तिभंग में जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा बनायी गयी विडियों के आधार पर पुलिस युवकों की पहचान कर रही है। वहीं बाजारों में लगे सीसी कैमरों की फुटेज भी निकाली जा रही है। थाना प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा ने बताया कि नगर व क्षेत्र के सोहार्द व शान्ति के साथ छेडछाड बरदाश्त नही की जायेगी।