शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं हेतु पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया जाएगा।

स विज्ञप्ति-1

        हरिद्वार। सिविल जज (एस.डी)/प्रभारी अधिकारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार श्री जयेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय, परिसर नैनीताल के निर्देशानुसार निशुल्क विधिक सहायता के समुचित प्रचार-प्रसार एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में तथा ‘‘संकल्प नशामुक्त देव भूमि’’ अभियान के अन्तर्गत राजकीय इन्टर काॅलेज निकट बीएसएम तिराहा रूड़की में 30 जनवरी 2020 को प्रातः 10 बजे एक बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं हेतु पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया जाएगा।

प्रेस विज्ञप्ति-2

हरिद्वार। अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर 25-हरिद्वार, 26-बीएचईएल रानीपुर, 27-ज्वालापुर(अ.जा), 28-भगवानपुर (अ.जा.), 29-झबरेड़ा (अ.जा), 30-पीरान कलियर, 31-रूड़की, 32-खानपुर, 33-मंगलौर, 34-लक्सर, 35-हरिद्वार ग्रामीण के मतदाताओं के नाॅन स्टेंडर्ड ओल्ड एपिक को न्यू स्टेंडर्ड एपिक में कर दिनांक 16 दिसम्बर 2019 को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन किया जा चका है। जनपद हरिद्वार के ऐसे सभी मतदाताओं हेतु नये मतदाता पहचान पत्र एपिक के मुद्रण की कार्यवाही गतिमान है। नये मतदाता पहचान पत्र एपिक में न्यू स्टेंडर्ड एपिक नम्बर के साथ ही पुराना एपिक नम्बर का भी उल्लेख रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भविष्य में ऐसे मतदाताओं द्वारा न्यू स्टेंडर्ड एपिक नम्बर का प्रयोग किये जाने की अपील की गयी है। न्यू स्टेंडर्ड एपिक नम्बर वाले मतदाता फोटो पहचान पत्र सभी मतदाताओं को निशुल्क संबंधित बीएलओ के माध्यम से शीघ्र ही उपलब्ध कराये जायेंगे। इस संबंध में जानकारी एनवीएसपी पोर्टल पर न्यू स्टेंडर्ड एपिक नम्बर से सर्च की सुविधा के साथ विभागयी वेबसाईट  https://ceo.uk.gov.in  पर भी उपलब्ध है।