देह व्यापार के मामले में थानाभवन पहुंची दीपदमन पुलिस

सवांदसूत्र। थानाभवन  
एक बच्ची को अगवा कर फर्जी माता पिता बनकर थानाभवन के एक युवक को अस्सी हजार रूपयें में एक युवक से विवाह करा दिया गया। जहां पर मारपीट से परेशान किशोरी फरार हुई तो दो लोगों के हाथे चढ गयी। जिन्होने किशोरी को दीपदमन में देहव्यापारियों को बेच दिया। जहां पर किशोरी को आठ माह से देहव्यापार की आग में झोंका जाता रहा। मामले में जब किशोरी पुलिस के हाथ लगी तो पूछताछ के बाद थानाभवन पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।
थानाभवन क्षेत्र के गावं तितारसी निवासी सोनू पुत्र अन्तराम सैनी ने गत आठ माह पूर्व अपनी पत्नी की गूमशूदगी दर्ज करायी थी। मामले में महिला की तलाश की गयी परन्तु कोई सुराग नही लग सका। उधर बुधवार को दीपदमन महिला पुलिस एसआई हलील पटेल के साथ पांच सदस्य पुलिस टीम थानाभवन पहुंची। जहां पर टीम ने बताया कि युवती की उक्त युवती की उम्र इस वक्त लगभग 17 वर्ष है। जिसे लगभग चार वर्ष पूर्व झारखण्ड के कस्बा बोकारों से अगवा कर लिया गया था। चार वर्ष पूर्व लगभग 13 वर्षिय बच्ची को नजीबाद एक दम्पति ने खरीद लिया। जिसने अस्सी हजार रूपयें लेकर तितारसी निवासी सोनू के साथ विवाह करा दिया गया। जिससे किशोरी को एक बच्ची भी हुई। आरोप है कि आरोपी पति किशोरी के साथ मारपीट करते हुए परेशान करते थे। जिससे तंग आकर गत आठ माह पूर्व किशोरी घर से फरार हो गयी थी। पति की मार से परेशान होकर भागना उसके जीवन के लिए और भ्याव्य हो गया। किशोरी अपने मूह बोले माता पिता के यहां नजीबाद जाना चाहती थी जिसे लिफट देने बहाने दो बाईक सवार युवक अपने साथ ले गयी। जिन्होने किशोरी को दमतदीप में आरोपी देहव्यापार के गिरोह को बेच दिया। यहां पर आरोपियों ने किशोरी को देहव्यापार में झंाक दिया। देहव्यापार की भनक लगने पर पुलिस ने किशोरी को हिरासत में ले लिया तो किशोरी ने आप बीती बतायी। पुलिस ने एक महिला आरोपी किरण को गिरफतार कर लिया जबकि एक आरोपी अब्दुल व महिला सीमा अभी फरार बताये जा रहे है। पुलिस टीम ने बताया कि किशोरी के पति सोनू को हिरासत में लिया जा रहा है जिससे पूछताछ की जायेगी। पुलिस की माने तो सोनू भी बाल विवाह का दोषी है। जबकि सोनू की माता का कहना था कि किशोरी के माता पिता ने उन्हे उसकी उम्र 18 वर्ष बतायी थी। जिसे वे रिती रिवाज से विवाह करके लाये थे। फिलहाल पुलिस मामले में पुछताछ कर रही है।