घर के बाहर से ट्राली चोरी

घर के बाहर खडी ट्राली अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। पीडित ने थाने में तहरीर दी।
थानाभवन के गांव नौजल निवासी पीडित अशोक पुत्र रजिन्द्र ने थाने में तहरीर दी कि पीडित ने अपने घर के बाहर रात के समय ट्राली खडी कर रखी थी। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। प्रातः जब ट्राली गायब मिली तो परिजनों ने ट्राली की तलाश की परन्तु कोई सुराग नही लग सका। पीडित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।