सवांदसूत्र। थानाभवन
थानाभवन के गावं हरडफतेहपुर में हाईटेंशन लाईन का तार गिरने से चार बीघा गन्ने की फसल जलकर बरबाद हो गयी। पीडित ने थाने में तहरीर दी।
थानाभवन क्षेत्र के गावं हरडफतेहपुर निवासी पीडित दिनेश पुत्र मंशाराम ने थाने में तहरीर दी कि गांव में स्थित पीडित ने अपने खेत में गन्ने की फसल लगा रखी है। गत रात खेत के उपर से जा रही हाईटेशंन लाईन का तार टूट कर गिर गया। जिससे निकली चिंगारियों से खेत में खडी गन्ने की फसल में आग लग गयी। धुआ निकलते देख आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने सूचना दी। सूचना पर पहुंचें परिजनों ने पानी आदि डालकर आग पर काबू पाया। जिसके चलते लगभग चार बीघा गन्ने की फसल जलकर बरबाद हो गयी। पीडित ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
थानाभवन क्षेत्र के गावं हरडफतेहपुर निवासी पीडित दिनेश पुत्र मंशाराम ने थाने में तहरीर दी कि गांव में स्थित पीडित ने अपने खेत में गन्ने की फसल लगा रखी है। गत रात खेत के उपर से जा रही हाईटेशंन लाईन का तार टूट कर गिर गया। जिससे निकली चिंगारियों से खेत में खडी गन्ने की फसल में आग लग गयी। धुआ निकलते देख आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने सूचना दी। सूचना पर पहुंचें परिजनों ने पानी आदि डालकर आग पर काबू पाया। जिसके चलते लगभग चार बीघा गन्ने की फसल जलकर बरबाद हो गयी। पीडित ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।