कब्रिस्तान के बाहर अवैध कब्जे का आरोप

सवांदसूत्र। थानाभवन  
कब्रिस्तान के बाहर गन्ने की खोई डालकर अवैध कब्जे का आरेाप लगा पीडित ने थाने में तहरीर दी।
थानाभवन के चरथावल बस स्टैण्ड के सामने स्थित कब्रिस्तान के बाहर एक युवक ने गन्ने की चरखी से रस निकालने का कार्य कर रखा है। कब्रिस्तान की देखरेख कर रहे इमरान पुत्र मतीन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कब्रिस्तान के बाहर चरखी रखकर आरोपी गन्ने की खोई डालकर कब्जा कर रखा है। पीडित ने थाने में तहरीर देकर कब्जा हटवाने की मांग की।