कांधला। नगर बुढाना मार्ग स्थित खाद गोदाम पर आई0पी0एल0 फर्टीलाईजर द्वारा एक बड़े पैमाने पर किसान गोष्ठी आयोजित किया गया। आई0पी0एल0 उर्वरक विभाग के उत्तर प्रदेश, बिहार एवं उत्तराखण्ड प्रान्त को देख रहे। मुख्य प्रबन्धक राजेश तिवारी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रबन्धक पुष्पेन्द्र सोलन्की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ ही गोष्ठी की अध्यक्षता मास्टर बलवीर सिंह निवासी डांगरोेल द्वारा किया गया।किसानो को सम्बोधित करते हुए राजेश तिवारी ने आई0पी0एल0 के उत्पादो के बारे मे ंबिस्तार से बताया एवं पुस्पेन्द्र सोलन्की ने दुधारू गाय एंव भैस के रख रखा तथा पोटाश, कैटलफीड एवं आई0पी0एल0 घी के बारे में बताया तितावी चीनी मिल के महाप्रबन्धक गन्ना धीरज सिंह ने किसानो से अपील की वह मिल को साफ स्वच्छ एवं ताजा गन्ने की आपूर्ति करे, मिल के प्रबन्धक अरविन्द्र कुमार ने मिल द्वारा चलायी जा रही गन्ना विकास से सम्बन्धित योजनाओं के बारेमें बताया। उप प्रबन्धक गन्ना राहुल तोमर ने को0-0118 के गन्ना क्षेत्रफल को बढ़ाने की अपीलकी। गोष्ठी का संचालन करते हुए चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबन्धक धरमवीर ंिसह ने बसन्तकालीन गन्ना बुआई मे ंट्रेन्च से गन्ना बुवाई करने पर जोर दिया।गोष्ठी मे ंउपस्थित चीनी मिल के जोनल प्रभारी सुमित बालियान, प्रवीनकुमार, प्रवेशकुमार एव मदनपाल उपस्थित रहे।
किसान गोष्ठी में गन्ने की उत्तम पैदाईश के बारे विस्तार से जानकारी दी