सरकारी टयूबवैल पर लगा पीपल का पेड आरोपी किसान ने काट ली। पीडित सींचपाल ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
थानाभवन क्षेत्र के गावं मनटमंटी के सीचपाल यशपाल सिहं ने थाने में तहरीर दी कि गांव में स्थित सरकारी नलकूप पर एक पीपल का पेड लगा था। जिसे आरेापी ग्रामीण ने काट लिया है। पीडित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
सरकारी पीपल का पेड काटने का आरोप