शिवरात्रि एवं होली त्यौहार पर शान्ति समिति की बैठक का आयोजन

थानाभवन थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी अमित सक्सैना की अध्यक्षता व समाजसेवी अनमोल गर्ग के संचालन में आगामी त्यौहारों के मददेनजर शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान नगर के गणमान्य लोगों ने थाना प्रभारी द्वारा आयोजित बैठक को लेकर प्रसंसा की।
थानाभवन क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में थानाभवन थाना परिसर में शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में बोलते हुए अधिकतर गणमान्य लोगों ने बैठक में बुलाने पर पहुंचें सैंकडों लोगों के लिए थाना प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा की प्रसंसा की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना ने कहा कि शिवरात्रि व हॉली का पर्व शांतिपूर्वक व भाईचारा के साथ मनाएं। प्रशासन हर समय उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयार रहेगा। अगर किसी क़ो भी किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका हो, तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस बल तुरंत उस स्थल पर जाकर शांति व्यवस्था स्थापित करेगा। प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने शिवरात्रि एवं होली पर हुडदंग नहीं करने की सलाह देते हुए कहा त्यौहार आस्था, सौहार्द व भाईचारे का प्रतीक होते है़। जिन्हें सबको शांतिपूर्वक मनाना चाहिए शांति समिति के सदस्यों एवं लोगों को शराब पीकर हंगामा करने वाले तथा अगर कहीं अवैध शराब बेच रहा है, तो उसकी सूचना पुलिस क़ो देने के लिये समझाया। इस अवसर पर एसआई पवन सैनी, राकेश कुमार, धर्मबीर सिंह, जलालाबाद चौयरमैन अब्दुल गफ्फार , प्रधान वेदपाल गहलौत, रजनीश सैनी, रामपाल, सतीश सैनी, रहीम, चौधरी यशपाल, राव यासीन,चुन्नी लाल ,सभासद अनिल धारा ,वसीम त्यागी, देविन्द्र शर्मा, अनिल कुमार ,महेश पांचाल, महराज अहमद,राव सालीम, आदि सैकडो गणमान्य लोग मौजूद रहे।