लाॅक डाउन के दौरान किसी भी गरीब परिवार को भूखा न रहना पडे इसके लिए कैराना क्षेत्र के गांव दभेडी खुर्द के प्रधान दिन रात सेवा में जुटे हुए हैं। सोमवार को प्रधान ने गांव के कई गरीब परिवारों को राशन पहुंचाया तथा उनसे लाॅक डाउन का पालन किए जाने की अपील की। जानकारी के अनुसार लाॅक डाउन के कारण गरीब व असहाय परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। हालांकि गरीबों के लिए कई सामाजिक संस्थाएं, पुलिस विभाग लगातार राशन व खाना पहुंचाने का कार्य में जुटी हुई है। वहीं कैराना क्षेत्र के गांव दभेडी खुर्द के प्रधान मुंशाद अली चैहान भी गरीब व असहाय परिवारों की सहायता के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं। सोमवार को प्रधान ने गांव में करीब 140 परिवारों को राशन किट जिसमें आटा, चाय, चीनी, दाल, आलू, घी, हल्दी, मिर्च, साबुन आदि प्रदान की। प्रधान मुंशाद अली चैहान ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वे अपने गांव में लगातार कीटनाशक दवाईयों, सैनेटाइजर का छिडकाव करा रहे हैं तथा ग्रामीणों से भी लाॅक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबके एकजुट होने से ही कोरोना वायरस को अपने देश से भगाया जा सकता है। अगर किसी को भी जुकाम, बुखार या खांसी है तो उससे घबराने की जरूरत नहीं है। हम सभी को कोरोना का डटकर मुकाबला करना है। उन्होंने कहा कि वे गांव के किसी भी गरीब परिवार को भूखा नहीं रहने देंगे।
140 परिवारों को वितरित की राशन किट किसी भी परिवार को नहीें रहने देंगे भूखा-मुंशाद अली चैहान