अचानक फाटक हुए बंद, पटरी पर दौडी लाल ट्रेन

लाॅक डाउन के कारण बंद पडे रेलवे स्टेशन पर अचानक सक्रियता बढ गयी, रेलवे फाटक को बंद करने के साथ ही पटरियों पर खडी ट्रेन दौडने लगी। सोच में पड गए ना....अरे भई लाॅक डाउन खुला नहीं है बल्कि यह तो रेलवे प्रशासन द्वारा की गयी टेस्टिंग का हिस्सा है। माल से भरी ट्रेन के आने की संभावना के चलते यह टेस्टिंग की गयी।  जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लाॅक डाउन घोषित है। इस दौरान ट्रेन, बसें व हवाई संचालन पूरी तरह बंद है लेकिन रविवार को अचानक शामली रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक बंद हो गए और स्टेशन पर खडी लाल ट्रेन भी पटरियों पर दौडने लगी। ट्रेन की आवाज सुनकर लोगों को लगा कि शायद लाॅक डाउन समाप्त हो गया है लेकिन जब सच्चाई पता चली तो वे मायूस हो गए। बताया जाता है कि लाॅक डाउन के कारण शामली रेलवे स्टेशन से कोई मालगाडी गुजरने वाली है जिसके चलते स्टेशन प्रशासन ने फाटक बंद करने व स्टेशन पर खडी लाल ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 6 से प्लेटफार्म नंबर 1 पर लाया गया है ताकि मालगाडी 6 नंबर से होकर निकल सके। यह सब टेस्टिंग का ही हिस्सा था।