बाजारों में हुई खरीददारी

लाॅक डाउन में सुबह के समय मिली तीन घंटे की छूट के दौरान बाजारों में खरीददारी को लोगों की भीड उमड रही है। पुलिसकर्मी भी दुकानों के बाहर भीड को हटाकर उनसे सोशल डिस्टंेस में खडे होने की अपील कर रहे हैं। बाइक सवारों को भी बाजारों में जाने की अनुमति नहीं है, इसके लिए मुख्य मार्ग पर पुलिसकर्मियों की तैनाती गयी है। लोगों ने सब्जी, फल, दूध, ब्रेड, बिस्कुट आदि की खरीददारी की। प्रशासन के निर्देश पर गली मौहल्लों में भी रेहडे व ठेलियों पर सब्जी वितरण की व्यवस्था की गयी है ताकि लोगों को घर से बाहर न निकलना पडे। बुधवार को भी सुबह के समय बाजारों में लोगों की भीड उमड पडी। सबसे ज्यादा भीड सब्जियों व किराना की दुकानों पर नजर आई। हालांकि कुछ लोगों का आरोप है कि किराना के सामानों पर दुकानदारों द्वारा जमकर कालाबाजारी की जा रही है और उनसे मुंहमांगे दाम वसूले जा रहे हैं। ऐसे कालाबाजारियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे उनके हौंसले बुलंद हैं।