कोरोना वायरस को लेकर शहर में लागू किए गए लाॅक डाउन का कुछ लोग उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसा ही एक नजारा सोमवार को खुले बैंकों में साफ नजर आया। बैंकों के बाहर पैसा निकलवाने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही लेकिन किसी भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया। लोगों में जल्दी से जल्दी पैसा निकालने की होड़ सी मची रही। हालांकि कुछ लोगों के विरोध करने पर बैंक अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने लाइन में लगे लोगांे को सोशल डिस्टेंस में खडा रहने की हिदायत दी। ऐसा ही नजारा शहर के कई बंैकों के सामने दिखाई दिया जहां लोग बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए लाइन मंे लगे हुए थे। 
जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए देश में लाॅक डाउन घोषित किया गया है। लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार द्वारा बैंकों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रखने के निर्देश दे रखे हैं ताकि लोग पैसा निकाल सके। प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा व पंजीकृत मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपये भी डलवाए गए हैं ताकि उनका खर्च चल सके। इस पैसे को निकालने के लिए इन दिनों बैंकों में भीड़ उमड रही है। सोमवार की सुबह जैसे ही बैंक खुले, लोगों की पैसा निकालने केे लिए भीड उमड पडी। बैंक के बाहर खडे लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया और उनमें जल्दी से जल्दी पैसा निकालने की होड सी मची रही। यही हालत शहर के अन्य बैंकों के बाहर भी रही जहां लोग लाइनों में तो खडे रहे लेकिन उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया। इसी दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया जिसके बाद बैंक अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने बाहर आकर लोगों से एक-एक मीटर की दूरी बनाकर खडे रहने की हिदायत दी जिसके बाद लोग सोशल डिस्टेंस में खडे हुए। गौरतलब है कि प्रशासन के साफ निर्देश हैं कि लोग सोशल डिस्टेंस का कडाई से पालन करें ताकि वे खुद और दूसरे भी सुरक्षित रह सके।