चीलावाली रेंज में पानी मिलने से गजराज ने यूपी जाना बंद किया

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीलावाली रेंज में पानी मिलते ही हाथियों के झुंड ने यूपी से लगी जंगल की सीमा में जाना बंद कर दिया है। अब पार्क प्रशासन की ओर से चीलावाली रेंज की मोहंड बीट में बने वाटर हॉल में हाथियों को भरपूर मात्रा में नेचुरल वाटर उपलब्ध कराया जा रहा है।


राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीलावाली रेंज की कुछ सीमा यूपी के जंगलों से लगी है। इस रेंज में गर्मियों के दिनों में पानी की कमी होने पर हाथी और अन्य जंगली जानवर यूपी की सीमा में पहुंचकर किसी तरह अपनी प्यास बुझाते थे, लेकिन अब पार्क प्रशासन की ओर से चीलावाली रेंज की मोहंड बीट में बने वाटर हॉल में हाथियों सहित अन्य जानवरों के लिए भरपूर मात्रा में नेचुरल वाटर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके बाद से इस रेंज के जंगली जानवरों ने यूपी की ओर जाना ही बंद कर दिया है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वन्य जीव प्रतिपालक कोमल सिंह ने बताया कि 12 लाख रुपये की लागत से इस वाटर हॉल में दो इंच के पाइप के माध्यम से 24 घंटे नेचुरल वाटर की सप्लाई की जा रही है।
--
एक माह की कड़ी मशक्कत के मिली सफलता
पार्क की चीलावाली रेंज में गर्मियों के दिनों में जंगली जानवरों को पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता था। ऐसे में इस रेंज के सभी जंगली जानवरों को पानी उपलब्ध कराना पार्क प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था। पार्क के वन्य जीव प्रतिपालक कोमल सिंह ने बताया कि एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद वाटर हॉल में कईं किलोमीटर से दो इंच के पाइप के माध्यम से नेचुरल वाटर की सप्लाई करने में सफलता मिली।