लाॅक डाउन में मिली छूट के बाद भी दुकान खोलने व बिना वजह सडक घूमने वालों पर पुलिस का जमकर डंडा चला। बुधवार को पुलिस ने शहर के कई गली मौहल्लों में जाकर दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों को जमकर फटकार लगायी तथा कडी कार्रवाई की चेतावनी दी जिससे दुकानदारों में हडकंप मच गया। इस दौरान मौहल्ले में यहां वहां घूम रहे लोगों में भी अफरातफरी मच गयी और वे घरों में दुबक गए। पुलिस ने मुख्य मार्गों व चैराहों पर भी ताबडतोड चेकिंग अभियान चलाते हुए कई बाइक सवारों को पकडकर उनके खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि किसी ने भी लाॅक डाउन का उल्लंघन किया तो कडी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर जिले में लाॅक डाउन लागू है। लाॅक डाउन के दौरान अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों किराना, फल, सब्जी, दूध आदि को सुबह साढे 6 बजे साढे 9 बजे तक खोलने की छूट दी गयी है, लेकिन कुछ दुकानदार छूट के बाद भी अपनी दुकान खोले रखते हैं। मंगलवार को एसपी विनीत जायसवाल ने सादी वर्दी में बाइक पर सवार होकर लाॅक डाउन की व्यवस्था का जायजा लिया था, इस दौरान उन्होंने सडकांे पर बिना कारण घूम रहे लोगों को पकडकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी ने कई गली मौहल्लों में भी दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों व बिना वजह और मास्क लगाए बिना घूमने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की थी। पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन एसपी की कडी कार्रवाई के बावजूद भी कुछ दुकानदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को भी शहर के कई मौहल्लों बडा बाजार, नया बाजार, रेलवे रोड, माजरा रोड, पंपे वाली गली, धीमानपुरा, माजरा, टंकी रोड आदि में छूट के बाद भी दुकानदार खुले मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की गाडी मौके पर पहुंच गयी तथा दुकानदार खोलकर बैठे दुकानदारों को जमकर फटकार लगायी तथा कडी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसी दौरान अन्य दुकानदार भी धडाधड अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग खडे हुए। पुलिस को देखकर गली मौहल्लों में बिना कारण व बगैर मास्क लगाए घूम रहे लोगों में भी अफरातफरी मच गयी और वे अपने-अपने घरों में दुबक गए। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि छूट के बाद भी दुकान खुली मिली तो कडी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर एसपी के कडे दिशा निर्देशों के बाद सडकों पर बिना कारण घूम रहे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। पुलिस ने कई स्थानों पर ताबडतोड चेकिंग अभियान चलाकर कई बाइक सवारों पर जमकर लाठियां फटकारी तथा कई की बाइकों को सीज भी कर दिया। दूसरी ओर सुबह के समय मिली छूट में लोगों ने बाजारों में पहुंचकर जरूरी सामानों की खरीददारी कीं। सबसे ज्यादा भीड किराना व सब्जियों की दुकानों पर देखी गयी जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खरीददारी की। पुलिस ने भी दुकानदारों को गोल घेरों में लोगों को खडे कर सामान देने के निर्देश दिए। चैराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बाजार में घुसने का प्रयास कर रहे वाहन चालकों को भी दौडा दिया।