डीएम ने लिया संज्ञानः सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के निर्देश

कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार द्वारा लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की धनराशि को निकालने के लिए बैंकों के बाहर लगी भीड द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन न करने के मामले को डीएम जसजीत कौर ने गंभीरता से लिया है। डीएम ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि प्रत्येक बैंक शाखा के बाहर दो ग्राहकों के मध्य समुचित दूरी रखते हुए पेंट के माध्यम से गोल निशान बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाभार्थियों के खातों में धनराशि ट्रांसफर की गयी है जिसे निकालने के लिए बैंकों के लोगों की भीड लगी रहती हैं। बैंक द्वारा भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है जो सरकार के आदेशों का उल्लंघन है। उन्होंने बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस बनाने, बैंक के सुरक्षा गार्डो द्वारा लोगों को दूरी बनाकर लाइन में खडा करने, बैंक कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराने, ग्राहकों के हाथ धोने के लिए साबुन व सैनेटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए बैंक शाखाओं की मांग पर स्वतः रोजगार उपायुक्त शैलेन व्यास से संपर्क कर एनजीओ समूहों द्वारा बनाए जा रहे मास्क बैगों को उपलब्ध कराया जाए।