दूसरों की जान बचाने में जुटे कर्म योद्धाओं का पूरे शहर ने हौंसला बढाया
पीएम मोदी की अपील का जबरदस्त असर, रविवार की रात बंद हुई सभी घरों की लाइटें
लोगों ने घरों के बाहर, बालकोनी व छतों पर जलाए दीये, मोमबत्ती
आसमान में भी की गयी आतिशबाजी, लोगों में रहा भारी उत्साह
शामली। कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घरों के बाहर दीप जलाने की एक अपील का रविवार की रात जबरदस्त असर दिखाई दिया। लोगों ने रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की सभी लाइटें बंद कर दीये व मोमबत्ती जलाए। इसके अलावा मोबाइल व टार्च की रोशनी से पूरे शहर को जगमग कर दिया। ऐसा लगा मानो लोगों ने आज ही दीवाली मना ली हो। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गयी, पूरा शहर दीयों की जगमगाहट से सरोबार रहा। शहर का कोई घर या मौहल्ला ऐसा नहीं था जहां लोगों ने दीये, मोमबत्ती, टार्च और मोबाइल की फ्लेश लाइट न जलाई हो। पूरे शहर ने प्रधानमंत्री को अपना समर्थन देकर उनके साथ खडे रहने का अहसास कराया।
जानकारी के अनुसार इन दिनों देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढा हुआ है। देश में हजारों लोग वायरस की चपेट में हैं जबकि करीब 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि सैंकडों मरीज ठीक भी हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से पीडित मरीजों की जान बचाने में जुटे चिकित्सकों, अस्पताल कर्मियों, नर्सों, पुलिसकर्मियों, नगर पालिका कर्मचारियों, विद्युत विभाग का हौंसला बढाने के लिए लोगों से 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद कर 9 मिनट तक घरांे के बाहर, बालकोनी, छतों पर दीये, मोमबत्ती, टार्च और मोबाइल की फ्लेश लाइट जलाने की अपील की थी ताकि ऐसे कर्मयोद्धाओं का हौंसला बढा रहे और उन्हें महसूस हो कि पूरा देश उनके साथ खडा है। पीएम मोदी की इस अपील को पूरे देश ने हाथों हाथ लिया और जैसे ही रात के 9 बजे, लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर घरों के बाहर, बालकोनी व छतों पर दीये जलाने शुरू कर दिए। थोडी ही देर में पूरा शहर दीयों की रोशनी से जगमग हो उठा, ऐसा लगा मानो पूरे देश ने आज ही दीवाली मना ली हो। कई स्थानों पर जमकर आतिशबाजी भी की गयी, लोगों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं था जहां लोगों ने अपने घरों में दीये या मोमबत्ती न जलाई हो। वहीं टार्च व मोबाइल की फ्लेश लाइट से पूरा शहर जगमग रहा। शहर के माजरा रोड, शांतिनगर, टंकी रोड, धीमानपुरा, भिक्की मोड, सुभाष चैंक, गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, गुजरातियान, रेलवे रोड, मिल रोड, मंडी जवाहरगंज, मंडी मार्शगंज, कमला कालोनी, शिवगंज मंडी, गौशाला रोड, पंसारियान, बडी माता, मंदिर ब्लाक रोड सहित सभी स्थानों पर लोगों ने मानो दीवाली मना ली हो। रात के समय अंधेरा होने से पूरा शहर दीयों की रोशनी से जगमगाता रहा। घरों में महिलाओं, बच्चों, पुरुषों व वृद्धों ने भी पीएम की इस अपील का जबरदस्त समर्थन किया। सभी के हाथों में जलते दीये ही दिखाई दिए। लोगों ने अपने मौहल्लों में स्थित मंदिरों में भी दीये जलाए तथा भगवान से कोरोना वायरस को देश से समाप्त करने की प्रार्थना भी की। लोगों ने देश के प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन देकर कोरोना के खिलाफ उनके साथ खडे रहने का अहसास कराया। इसके अलावा निकटवर्ती गांवों लिलौन, खेडीकरमू, सिम्भालका, भैंसवाल, गोहरनी, बनत, सिक्का, काबडौत आदि में भी लोगों ने घरों व छतों पर दीये, मोमबत्ती, मोबाइल फ्लेश लाइट व टार्च जलाकर पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया।