गरीबों को वितरित किया जा रहा खाना, राशन

लाॅक डाउन के दौरान किसी भी गरीब परिवार को भूखा न रहना पडे, इसके लिए सामाजिक संगठन, पुलिसकर्मी लगातार खाना व राशन का वितरण कर रहे हैं। मंगलवार को भी कई सामाजिक संगठनों व पुलिसकर्मियों द्वारा कई इलाकों में गरीब व असहाय परिवारों को राशन का वितरण किया गया। लाॅक डाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी गरीब तबके को उठानी पड रही है। हालांकि सरकार ने मनरेगा व श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों का विशेष ध्यान रखते हुए उनके खातों में एक-एक हजार रुपये की धनराशि भी भेजी है ताकि उन्हें परेशानी न उठानी पडे। इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों व पुलिसकर्मी भी गरीब व असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं। 112 नंबर पर काॅल करने वाले पुलिसकर्मियों द्वारा जरूरतमंद परिवारों के यहां राशन पहुंचाया जा रहा है, वहीं सामाजिक संगठन भी जरूरतमंदांे के लिए राशन व खाने के पैकेट पहुंचा रहे हैं। वहीं शहर के मुख्य चैराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी चाय, बिस्कुट व खाने के पैकेट की व्यवस्था कर रहे हैं, ताकि वे भी भूखे न रहे। डीएम व एसपी ने भी लोगों से गरीब व जरूरतमंद परिवारों की मदद करने की अपील की है। खुद एसपी विनीत जायसवाल ने भी कई बार गरीब परिवारों को राशन वितरित किया।