शामली। शनिवार की देर रात तक चली तेज हवाओं व बारिश से शहर की विद्युत आपूर्ति भी घंटों बाधित रही। बिजली न होने से कई घरों के इन्वर्टर भी फेल हो गए और लोगों को अंधेरे में ही रहना पडा। बिजली आपूर्ति सुचारू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। शनिवार की देर शाम मौसम के अचानक खराब होने व तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश होने से शहर की विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित रही। घंटों बिजली के गायब रहने से कई घरों में लगे इन्वर्टर भी फेल हो गए जिस कारण लोगों को मोमबत्ती व इमरजैंसी लाइट के माध्यम से ही काम चलाना पडा। घंटों बाद बिजली आपूर्ति के सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
घंटों प्रभावित रही बिजली आपूर्ति