हम होंगे कामयाब एक दिन..

रविवार की रात 9 बजते ही लोगों ने घरों के बाहर, बालकोनी व छतों पर दीये रखकर पूरे शहर को जगमग कर दिया। इस दौरान कई परिवारों ने सामूहिक रूप से भारत माता की जय, वंदे मातरम, कोरोना को करो नो, हम होंगे कामयाब आदि नारे लगाए। वहीं बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों ने मौहल्ले में स्थित मंदिरों के गेट पर पहुंचकर दीये व मोमबत्ती जलाकर भगवान से कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की। लोगों ने दीये जलाने की वीडियो व फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने शुरू कर दिए, वहीं अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी व्हाटसअप से माध्यम से दीये जलाने की वीडियो व फोटो भेजे। इस दौरान कई परिवारों ने घरों में भी भगवान के समक्ष दीप जलाकर इस संकट से उबारने की प्रार्थना की। बच्चे व युवा हाथों में दीये लेकर अपने घरों के साथ-साथ पडौसियों के घरों के बाहर भी दीये रखते देखे गए। इस दौरान हम होंगे कामयाब.. गीत सबसे ज्यादा गुनगुनाया गया। कई लोगों ने तो शंख तक बजाया तथा कर्मयोद्धाओं को हौंसला बढाया कि घबराने की जरूरत नहीं है, पूरा देश आपके साथ खडा है।