जिले के सभी हाॅट स्पाॅटों पर पुलिस का कडा पहरा
कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने के बाद जिले के हाॅट स्पाॅटों पर पुलिस की कडी निगरानी है। लोगों को घरों से बाहर न निकलने की कडी हिदायत दी जा रही है, वहीं खाने पीने की परेशानी न हो, इसके लिए होम डिलीवरी की जा रही है। सडकों व गलियों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिसकर्मी व सैक्टर मजिस्ट्रेट भी समय-समय पर हाॅट स्पाॅटों पर पैदल मार्च कर लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तिमरशाह नानपुरा, कस्बा झिंझाना, कैराना व थानाभवन के गांव भैंसानी इस्लामपुर को पूरी तरह सील करते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी थी। लोगों को भी घरों से बाहर न निकलने की हिदायत के साथ-साथ इन हाॅट स्पाॅटों पर सैनेटाइजर का छिडकाव भी कराया गया था। शुक्रवार की रात भी तिमरशाह निवासी एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित मिलने से हडकंप मच गया था। मरीज को तुरंत झिंझाना के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं उसके सपंर्क में आने वाले लोगों की भी क्वारंटाइन कराया गया है। कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद इस हाॅट स्पाॅट पर पुलिस की सख्ती और ज्यादा बढ गयी है। रविवार को भी पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे, किसी को भी घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गयी। लोगों को खाने पीने की परेशानी न हो, इसके लिए होम डिलीवरी के माध्यम से राशन दिया जा रहा है। सडकों व गलियों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने लगभग सभी गलियों के बाहर बैरिकेटिंग लगा रखी है। पुलिसकर्मी व सैक्टर मजिस्ट्रेट भी समय-समय पर हाॅट स्पाट पर पैदल मार्च कर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। दूसरी ओर कस्बा कैराना, झिंझाना व भैंसानी इस्लामपुर में भी पुलिस की कडी निगरानी है। लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है तथा उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है।