जिले व गांवों में अंधविश्वास का हाल

22 मार्च को जनता कफ्र्यू की शाम को ताली-थाली बजाने व 5 अप्रैल की रात 9 बजे से 9 मिनट तक घरों के बाहर, बालकोनी व छतों पर दीये, मोमबत्ती, टार्च व मोबाइल फोन की फ्लैेश लाइट जलाने की अपील की थी, लेकिन अफवाह के कारण जिले में अभी भी घर में दीये जलाए जा रहे हैं। अंधविश्वास को मानने वालों को लगता है कि इससे कोरोना वायरस जैसी महामारी भाग जाएगी।