कांग्रेसियों ने बांटी राशन किट

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लाॅक डाउन में गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए राशन किट का वितरण किया। पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि लाॅक डाउन लागू होने के चलते दैनिक मजदूरी करने वाले एवं मध्यम वर्ग के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। संकट की इस घडी में अनेक सामाजिक संस्थाएं व संगठन भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाद्य वस्तुओं की किट वितरित की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष वैभव गर्ग, योगेश भारद्वाज, पुनीत शर्मा, ओमबीर उपाध्याय, बाबू खान, रविन्द्र आर्य, शेखर चंद पाल आदि भी मौजूद रहे।