कार्रवाई के बावजूद भी नहीं मान रहे लोग लाॅक डाउन का उल्लंघन कर सडकों पर घूम रहे हैं लोग
लाॅक डाउन का उल्लंघन कर सडकों पर घूम रहे हैं लोग

पुलिस ने कई लोगों पर की कार्रवाई, कोतवाली लाकर लगाई फटकार

गोल घेरे में खडे किए कई लोग, शाम पांच बजे कडी हिदायत देकर छोडा

शामली। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा शहर में लागू किए गए लाॅक डाउन का कडाई से पालन कराए जाने व पुलिस द्वारा ताबडतोड कार्रवाई करने के बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोग बेधडक अपनी बाइकों व पैदल सडकों में घूमते देखे जा सकते हैं। सोमवार को पुलिस ने कई स्थानों पर सडक पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की, कई को लाठियां फटकारकर दौडाया वहीं गली मौहल्लों में भी घर से बाहर घूम रहे करीब एक दर्जन लोगों को पकडकर कोतवाली ले आई। पुलिस ने कोतवाली में गोल घेरे बनाकर लोगों को सजा दी तथा शाम पांच बजे कडी चेतावनी देकर ही छोडा। 

जानकारी के अनुसार देश में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए लाॅक डाउन घोषित किया गया है लेकिन लोग लाॅक डाउन का खुला उल्लंघन कर रहे हैं और बेवजह सडकों पर घूमते रहते हैं। दो दिन पूर्व एसपी ने खुद सडक पर उतरकर पुलिसकर्मियों को लाॅक डाउन का पालन न होने पर कडी फटकार लगायी थी तथा सडकों पर बेवजह घूमने वालों पर सख्ती के आदेश दिए थे। एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने कई लोगों पर ताबडतोड कार्रवाई करते हुए उनकी बाइकों को सीज कर मोटा जुर्माना भी वसूला था, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और लाॅक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। सोमवार को भी सडकों पर बाइक व पैदल घूमते लोग साफ नजर आए जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी और कई लोगों को पकड लिया, इसमें कई बाइक सवार भी शामिल थे। पुलिस पकडे गए लोगों को कोतवाली ले आई जहां उन्हें गोल घेरों में खडा कर कडी फटकार लगायी गयी तथा शाम पांच बजे कडी चेतावनी देकर छोड दिया। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि शहर में कुछ स्थानों पर लोग लाॅक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, अब पुलिस ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को करीब एक दर्जन लोगों को लाॅक डाउन के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि शामली पुलिस लाॅक डाउन का सख्ती से पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए एक बाइक स्क्वायड टीम का भी गठन किया गया है जिसने सोमवार को शहर की विभिन्न गली मौहल्लों में सर्च अभियान चलाया तथा घर के बाहर एकत्र लोगों तथा दुकान खोलकर सामान बेच रहे करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्हें कोतवाली में बनाए गए गोल घेरे में खडा किया गया तथा दोबारा लाॅक डाउन का उल्लंघन करने पर कडी कार्रवाई की चेतावनी देकर शाम पांच बजे छोड दिया गया। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी कुछ लोग सडकों पर लोग दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को बाइक स्क्वायड टीम ने शहर के माजरा रोड, टंकी रोड, धीमानपुरा, भिक्की मोड, हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज, फव्वारा पर स्थित गली मौहल्लों में अभियान चलाया। दूसरी ओर सुबह के समय मिली छूट में लोगों ने दुकानों पर पहुंचकर खरीददारी की। छूट की मियाद खत्म होने के बाद सभी सडकों, मार्गों व बाजारों में सन्नाटा पसर गया।