लाॅक डाउन के दौरान सरकार द्वारा श्रमिकों के खातांे में भेजी गई एक-एक हजार रुपये की नकदी को निकालने के लिए बैंकों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। किसी स्थान पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है तो किसी बैंक के बाहर लोग सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। लाख समझाने के बावजूद भी लोग दूरी बनाकर खडे नहीं हो रहे हैं। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने विभिन्न बैंकों पर पहुंचकर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन किए जाने की अपील की।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन दिनों शामली में लाॅक डाउन घोषित है। इस दौरान कुछ आवश्यक सेवाओं जैसे किराना, दूध, फल, सब्जी, मेडिकल स्टोर आदि को छोडकर अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद है। लाॅक डाउन के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार द्वारा बैंकों को भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रखने के निर्देश दिए हैं ताकि लोग खातों से पैसा निकाल सके। सरकार ने मनरेगा मजदूरों व श्रम विभाग मंे पंजीकृत श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रुपये की धनराशि भेजी है ताकि वे अपना गुजारा कर सके। इसी नकदी को निकालने के लिए लगभग सभी बैंकों के बाहर महिलाओं व पुरुषों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। सुबह के समय बैंक खुलते ही लोगों की भीड उमड पडती है, इस दौरान कई बैंकों में सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं हो रहा जबकि कुछ बैंक सख्ती के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करा रहे हैं। बुधवार को भी बैंक के खुलते ही लोगों की लंबी लाइनें लग गयी। हनुमान रोड स्थित बैंकों के अधिकारियों ने तो लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने व गोल घेरे में ही खडे रहने की हिदायत दी लेकिन कुछ बैंकों के बाहर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते नहीं दिखे। लाख समझाने के बावजूद भी लोग दूरी बनाकर खडे नहीं हो रहे हैं। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक तेजेन्द्र निर्वाल भी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील करते नजर आए। विधायक ने आंध्रा बैंक के सामने खडे लोगों को मास्क लगाने व दूरी बनाकर खडे रहने की अपील की ताकि वे अपने साथ-साथ दूसरों का भी बचाव कर सके। दूसरी ओर विधायक ने झिंझाना स्थित कोविड-19 अस्पताल भी पहुंचकर चिकित्सकों से वहां भर्ती लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए चिकित्सकों व अस्पताल कर्मियों की हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात ड्यूटी पर लगे हुए हैं, ऐसे कर्मयोद्धाओं को वे नमन करते हैं।