कैराना निवासी युवक हुआ स्वस्थ, अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज चिकित्सकों व अस्पतालकर्मियों ने फूल बरसाकर घर को किया रवाना
 20 मार्च को शामली सीएचसी स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना से संक्रमित कैराना निवासी युवक के स्वस्थ होने पर मंगलवार को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान अस्पताल चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों ने युवक के स्वस्थ होने पर बधाई देते हुए तालियां बजाकर उस पर फूल बरसाए गए। युवक ने भी सभी चिकित्सकों व अस्पतालकर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि चिकित्सकों द्वारा किए गए उपचार व उचित देखभाल से ही उसकी जान बच सकी है। बाद में युवक को एम्बुलैंस की मदद से उसके घर भेज दिया गया। दूसरी ओर कोरोना को मात देकर घर पहुंचे युवक का परिजनों व मौहल्लेवासियों ने भी स्वागत किया। 

जानकारी के अनुसार कस्बा कैराना के एक मौहल्ला निवासी युवक 15 मार्च को दुबई से लौटा था। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर 20 मार्च को युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना वायरस पॉजीटिव निकलने पर जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था जिसके बाद सीएमओ डा. संजय भटनागर, एसडीएम देवेन्द्र सिंह, सीओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार प्रवीण कुमार, कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा भी मौके पर पहुंच गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक, उसकी पत्नी व तीन बच्चों के अलावा इसी मकान में किराये पर रहने वाली महिला व उसकी पुत्री को भी शामली सीएचसी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था तथा उनके सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए थे। हालांकि परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भर्ती किए गए संक्रमित युवक की दूसरी व तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को स्वस्थ हुए युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान आइसोलेशन वार्ड से बाहर आने पर सीएमओ सहित सभी चिकित्सकों व अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने तालियां बजाकर युवक पर फूल बरसाए तथा उसके स्वस्थ होने पर बधाई दी। युवक ने कहा कि चिकित्सकों की दिन रात की देखभाल व उचित उपचार से ही उसकी जान बच सकी है, वह और उसका परिवार चिकित्सकों व स्वासथ्यकर्मियों की दिन रात की गयी सेवा व उपचार का अहसास न कभी नहीं भूलेगा। बाद मंे युवक को एम्बुलैंस की मदद से उसके घर कैराना के लिए रवाना कर दिया। दूसरी ओर कोरोना को मात देकर कैराना अपने घर पहुंचे युवक का परिजनों व मौहल्लेवासियों ने शानदार स्वागत किया तथा उस पर फूल बरसाए। परिजनों व मौहल्लेवासियों ने भी जिला प्रशासन, चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया है।