शामली। मां शाकुंभरी देवी सेवा समिति व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ लडने वाले कर्मयोद्धाओं का मंगलवार को फूल वर्षा से स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अस्पतालकर्मियों व पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौंसला बढाते हुए फूल बरसाए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मां शाकुंभरी देवी सेवा समिति अध्यक्ष डा. अनिल बंसल व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक सैनी ने महाचतुर्दशी के अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लडने वाले कर्म योद्धाओं के सम्मान व उनका हौंसला बढाने के लिए पुष्प वर्षा की। सबसे पहले सभी कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा, महिला थानाध्यक्ष नीरज चैधरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों दिग्विजय सिंह, अरूण कुमार, ब्रजवीर मलिक पर फूल बरसाकर उनका हौंसला बढाया। इसके पश्चात कार्यकर्ता सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने चिकित्सकों पर भी फूल बरसाकर उनका सम्मान किया। डा. अनिल बंसल व दीपक सैनी ने कहा कि अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा. रमेश चंद्रा, डा. अनुपम सक्सेना, डा. दीपक, डा. बिजेन्द्र कुमार, डा. संजीव शर्मा, वार्ड ब्वाय वेदपाल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह न बरते हुए दिन रात सेवा में जुटे हुए हैं। कोरोना वायरस के खतरे के बीच सभी चिकित्सक दिन रात कार्य कर रहे हैं, इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि हम ऐसे कर्म योद्धाओं का हौंसला बढाएं। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुज गौतम, वैभव गर्ग, मेघश्याम, अनुराग जिंदल, विपिन बंसल, प्रवीण बंसल, सुनील, धर्मेन्द्र कांबोज, गिरधारीलाल नारंग, रविन्द्र कुमार आदि भी मौजूद रहे। इसके अलावा शहर के कई वार्डों में सफाई कार्य में जुटे सफाई कर्मचारियांे का भी लोगों द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की।
कर्मयोद्धाओं पर फूल बसाकर बढाया हौंसला मां शाकुंभरी देवी सेवा समिति व जिला कांग्रेस कमेटी ने किया सम्मान