कोरोना पाॅजिटिव शख्स ने बढाई 25 लोगों की धडकनें
 शहर के दो थोक व्यापारियों के कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आने की सूचना से स्वास्थ्य विभाग की टीम में हडकंप मच गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यापारियों के घरों पर पहुंची तथा व्यापारियों सहित दोनों परिवारों के करीब 25 लोगों के सैंपल लेकर उन्हंे जांच के लिए भेज दिए तथा सभी लोगों को घरों में ही क्वारंटाइन कर दिया गया। टीम ने सभी लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी। दो अलग-अलग स्थानों पर करीब 25 लोगों के सैंपल भेजने से मौहल्लों में भी हडकंप मचा हुआ है। 

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों तिमरशाह में तब्लीगी जमात के संपर्क में आए एक व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी जिसके बाद युवक को झिंझाना के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश भी शुरू कर दी थी। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि शहर के मौहल्ला दयानंदनगर व कमला कालोनी निवासी दो थोक व्यापारियों के यहां कोरोना संक्रमित युवक सामान खरीदने आता था, इस सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत दोनों व्यापारियों के घरों पर पहुंच गयी तथा दोनों व्यापारियों सहित उनके परिवार के करीब 25 लोगों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिए। टीम ने सभी लोगों को घरों में ही क्वारंटाइन कर बाहर न निकलने की हिदायत दी। दूसरी ओर दो अलग-अलग स्थानों से 25 लोगों के सैंपल लेने से मौहल्लेवासियों में भी हडकंप मचा हुआ है।