कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों का सम्मान

शामली। कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लाॅक डाउन में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी दे रहे सफाईकर्मी योद्धाओं का रविवार को शहर की मंडी ज्वालागंज में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मियों के गले में फूल मालाएं पहनाकर उनका हौंसला बढाया गया। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर लागू किए गए लाॅक डाउन में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे चिकित्सकों, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों का हौंसला बढाने के लिए लोग उन पर फूलांे की वर्षा कर रहे हैं। रविवार को भी शहर की मंडी ज्वालागंज में व्यापारियों ने सफाईकर्मी योद्धाओं को फूल मालाएं पहनाकर उनका हौंसला बढाया। व्यापारी नीरज सिंघल ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से देशवासियों को बचाने के लिए चिकित्सक, अस्पतालकर्मियों, नर्स,  पुलिसकर्मी व सफाईकर्मी दिन रात अपनी ड्यूटी दे रहे हैं, इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम ऐसे योद्धाओं का सम्मान कर उनका हौंसला बढाएं, संकट की इस घडी में पूरा देश इन योद्धाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व देश का माहौल खराब करने के लिए ऐसे कोरोना योद्धा चिकित्सकों व सफाई कर्मियों पर आए दिन हमले कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर नीरज सिंघल, कपिल तायल, राजवीर सिंह, अजय कुमार सहित सफाई कर्मी काजल, भूरिया, गुड्डी, बबली, सविता, शकुंतला, सोमवती, संजय कुमार, नवीन, रुकमणी, मीनू, प्रमोद, अजीत, राकेश, राजू, राजन आदि भी मौजूद रहे।