कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू किए गए लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर शासन द्वारा कडी कार्रवाई के निर्देश के बाद जनपद पुलिस अब सख्त हो गयी है। पुलिस द्वारा धडाधड की जा रही कार्रवाई से बिना कारण सडकों पर घूम रहे लोगों में हडकंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने अब गली मौहल्लों में बिना वजह घर के बाहर बैठे लोगों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को बाइक सवार पुलिसकर्मियों ने कई मौहल्लों में धरपकड अभियान चलाया। पुलिस को देखकर लोग घरों में घुस गए, जबकि कई को पुलिस ने पकडकर उन्हें सबक सिखाया। पुलिस ने बेवजह घर से बाहर निकलने वाले कई बाइक सवारों पर भी जमकर चाबुक चलाया।
जानकारी के अनुसार देश व प्रदेश में बढ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शासन द्वारा बेवजह सडकांे पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश के बाद जनपद पुलिस अब और ज्यादा सख्त हो गयी है। एसपी विनीत जायसवाल के कडे निर्देशोें के बाद दो दिनों से पुलिस द्वारा की जा रही ताबडतोड कार्रवाई से ऐसे लोगों में हडकंप मच गया है जो बिना कारण ही घरों से बाहर निकलकर सडकों पर घूम रहे हैं। मंगलवार को शहर के धीमानपुरा रेलवे फाटक, शिव चैंक, हनुमान रोड, फव्वारा चैंक, विजय चैंक, अजंता चैंक पर पुलिस ने लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वाले कई बाइक सवारों को पकडकर उन्हें सबक सिखाया वहीं कई को लाठियांे से लाॅक डाउन का पालन करने का पाठ पढाया। वहीं पुलिस ने अब गली मौहल्लांे में भी अपने घरों के बाहर बैठे व बेधडक घूमने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पुलिस की बाइक सवार टीम ने कई मौहल्लों में धरपकड अभियान चलाया, कई लोग तो पुलिस को देखकर घरों में घुस गए जबकि कई को पुलिस ने पकड लिया तथा उन्हंे अच्छा सबक सिखाया। वहीं पुलिस की गाडी भी समय-समय पर शहर की सडकों पर घूमती दिखाई दी जिसने सडक पर घूम रहे इक्का दुक्का लोगों को लाठियां फटकारते हुए दौडा दिया। सडकों पर घूमने वालों में ज्यादा युवा हैं जो बार-बार घरों से बाहर न निकलने की अपील के बावजूद भी अपनी बाइकों पर सवार होकर सडकों पर धडल्ले से घूम रहे हैं। पुलिस द्वारा अब तक जितने भी लोग पकडे गए हैं, उनमें ज्यादातर युवक हैं। पुलिस लगातार बाइकों को सीज कर मोटा जुर्माना भी वसूल रही है, लेकिन कुछ लोग अब भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं जिसे देखते हुए अब पुलिस ने ऐसे युवाओं पर अपना शिकंजा और कस दिया है। सोमवार को भी पुलिस ने कई लोगों को पकडकर कोतवाली में बनाए गए गोल घेरों में खडा कर उन्हें सजा दी थी। हालांकि शाम होने पर सभी को कडी चेतावनी देकर छोड दिया गया था। वहीं छूट का समय समाप्त होने के बाद पुलिस ने सडकों पर खडी ठेलियों को भी जबरन हटाना शुरू कर दिया