लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा रविवार को लाॅक डाउन के दौरान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी वाले पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाकर उनका हौंसला बढाया। जानकारी के अनुसार लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा रविवार को कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा व अन्य पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाकर उनका हौंसला बढाया गया। क्लब अध्यक्ष लॉयन संजय सिंघल ने कहा कि यह हमारे रक्षक ही नहीं अपितु वीर सेनानी हैं इस विश्वव्यापी महामारी की रोकथाम में 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं और हर पल यह खतरा बना रहता है कहीं यह इस महामारी का शिकार ना हो जाए बावजूद इसके यह अपने परिवार की बच्चों की चिंता किए बिना लगातार हमारी रक्षा हेतु सड़कों पर गलियों में मोहल्लों में गस्त लगाकर हमें सचेत करते रहते हैं कि घर में ही रहेंगे बाहर ना निकल गए। ऐसा समर्पण ऐसी कर्तव्य परायणता आज के युग में देखने को नहीं मिलती। वास्तव में यह सच्चे सेनानी है हम इन्हें बार-बार सैल्यूट करते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक लॉयन प्रदीप विश्वकर्मा ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि सोशल डिस्टेंसिंग को अपने जीवन में सदा के लिए उतार लें, यह सोशल डिस्टेंसिंग हमारे समाज को लंबी आयु प्रदान करेगी और यदि हम हमेशा के लिए कार्य करें तो यह बेहतर होगा। क्लब ने ढेवा बस्ती में रहने वाले नागरिकों को मास्क भी वितरित किए गए। इस अवसर पर विनीत गोयल, अमित श्याम, अंकुर गोयल, डॉक्टर अर्जुन वर्मा, विजय शर्मा, संजय गर्ग, गौरव गोयल, राहुल गर्ग, प्रभात मित्तल आदि उपस्थित रहे।
लायंस क्लब ने पुलिसकर्मियों पर की फूलों की वर्षा