मानवाधिकार संगठन ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

 लाॅक डाउन में गरीबों को हो रही परेशानी को देखते हुए विभिन्न सामाजिक संगठन लगातार राशन व खाना वितरित कर रहे हैं। बुधवार को मानवाधिकार संगठन द्वारा जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया गया। संगठन ने लोगों से भी लाॅक डाउन का पालन करने की अपील की है। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन दिनों लाॅक डाउन लागू किया गया है। ऐसे में गरीब परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन व सामाजिक संगठन के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। बुधवार को मानवाधिकार संगठन द्वारा मौहल्ला दयांनदनगर स्थित नगर अध्यक्ष डा. राजेन्द्र गोयल के क्लीनिक पर जरूरतमंद लोगों को आलू, चीनी, दाल, सुबह, चाय आदि सामान वितरित किया गया। डा. राजेन्द्र गोयल ने बताया कि संगठन द्वारा एक अप्रैल से जरूरतमंदों को सामान का वितरण किया जा रहा है। लाॅक डाउन तक प्रतिदिन जरूरतमंदों को सामान वितरित किया जाएगा। इसके अलावा जो व्यक्ति बीमार है उसके लिए चिकित्सा सुविधा भी की गयी है। उन्होंने लोगों से जरूरत पडने पर ही घरों से बाहर निकलने, मास्क लगाने व सैनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर डा. अजय चैधरी, रवि संगल, शशि गोयल, विनोद गोयल एडवोकेट, संतोष जैन, अखिल गोयल, शिव कुमार, आकाश, मंजू आदि भी मौजूद रहे।