मदद को आगे आया शामली कैमिस्ट एसोसियेशन

शामली। शामली कैमिस्ट एसोसियेशन ने कोरोना वायरस से पीडित लोगों की मदद के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें 2 लाख 1 हजार रुपये की सहायता राशि के 44 चेक सौंपें। जानकारी के अनुसार शामली कैमिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष देवराज सिंह मलिक के नेतृत्व में अन्य सदस्यों ने कोरोना वायरस से पीडित लोगों की मदद के लिए मंगलवार को डीएम जसजीत कौर से मिलकर उन्हें 2 लाख 1 हजार रुपये की सहायता राशि के 44 चेक सौंपें। देवराज सिंह मलिक ने कहा कि देश व प्रदेश में इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप बना हुआ है जिसके कारण पूरे देश में लाॅक डाउन घोषित है। ऐसी स्थिति में देश अनेक आपदाओं से घिरा हुआ है। ऐसी स्थिति में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि वे देश के साथ खडे रहें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार संगल, मुकेश कुमार तेवतिया, संजीव कुमार, अनिल भार्गव, महेश चंद गर्ग आदि भी मौजूद रहे।