नगर पालिका परिषद शामली द्वारा लाॅक डाउन के चलते गरीब व जरूरतमंद लोगों की परेशानी को देखते हुए निशुल्क राशन की व्यवस्था की गयी है। रविवार को डीएम जसजीत कौर ने नगर पालिका पहुंचकर राशन की व्यवस्था का जायजा लिया तथा नगर पालिका के इस सहयोग की सराहना की। उक्त राशन को वार्ड सभासदों के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों को वितरित कराया जाएगा। 
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लाॅक डाउन के कारण गरीब व असहाय लोगों के सामने आ रही खाने पीने की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद चेयरमैन अंजना बंसल व पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल द्वारा निशुल्क राशन की व्यवस्था की गयी है। रविवार को डीएम जसजीत कौर ने नगर पालिका पहुंचकर राशन की व्यवस्था का जायजा लिया तथा नगर पालिका के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि संकट की इस घडी में गरीब व जरूरतमंदों की सेवा सबसे बडी सेवा है। नगर पालिका चेयरमैन अंजना बंसल व पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने बताया कि उक्त राशन को शहर के सभी वार्डों के सभासदों के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार शर्मा लिपिक, राकेश कांबोज लिपिक, प्रदीप गर्ग, लक्ष्मण सिंह, गजेन्द्र, वसीम मलिक, साजिद अहमद, सभासद पति अमित विश्वकर्मा, रोबिन गर्ग, अनिल कुमार, जितेन्द्र शर्मा, मंजूर अहमद आदि भी मौजूद रहे।
दूसरी ओर आरपीएफ थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर के भैंसवाल रोड स्थित कुष्ट आश्रम में रहने वाले लोगों को राशन का वितरण किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लाॅक डाउन के कारण गरीब व असहाय लोगों के सामने खाने की कोई परेशानी न हो, इसे देखते हुए आरपीएफ थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने अपना सहयोग देते हुए करीब 40 लोगों को आटा, चावल, दाल व तेल वितरित किया। उन्होंने कहा कि इस समय देश में कोरोना का संकट छाया हुआ है और ऐसे में हम सभी को गरीब व जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए ताकि कोई भी भूखा न रहे। इस अवसर पर आरपीएफ के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।