शहर के बुढाना रोड पर पुलिसकर्मियों द्वारा टोकने पर कार सवार लोग भाग खडे हुए, पुलिस ने पीछा करते हुए कार को रुकवाकर उसमें सवार एक महिला सहित तीन लोगांे को पकड लिया। पूछताछ में पकडे गए लोगों ने बताया कि वे अपने गांव लौट रहे थे और पुलिस को देखकर डर गए थे। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है। 
जानकारी के अनुसार लाॅक डाउन के चलते शहर के बुढाना रोड बाईपास पर यातायात पुलिसकर्मियांे की ड्यूटी लगायी गयी है। रविवार की सुबह कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, इसी दौरान गांव सिम्भालका की तरफ से एक सफेद रंग की कार तेजी के साथ आती दिखाई दी, जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार लोगों ने कार को वापस मोडकर सिम्भालका की तरफ दौडा दी जिससे पुलिसकर्मियों को शक हुआ और उन्होंने कार का पीछा करते हुए कोतवाली पुलिस व डाॅयल 112 को भी संदिग्ध कार की सूचना दी जिससे भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा कार का पीछा शुरू कर दिया। कार सवार सिम्भालका से बलवा जाने वाले रास्ते पर पहुंच गए जहां बरसात के कारण पैदा हुई फिसलन के कारण उनकी कार एक खेत में फंस गयी, इसी दौरान पीछे आ रही पुलिस ने कार को घेरकर उसमें सवार एक महिला सहित तीन लोगों को पकड लिया। पूछताछ करने पर कार सवारों ने बताया कि उनकी गांव सिम्भालका में दुकान है और वहां से कुछ सामान लेकर वापस अपने गांव भूरा कंडेला लौट रहे थे, बुढाना रोड पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को देखकर वे डर गए इसलिए वापस भाग लिए थे। पुलिस ने कार को किसी प्रकार खेत से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में ले लिया तथा कोतवाली ले आए। बाद में पुलिस ने कार को सीज कर दिया। समाचार लिखे जाने तक महिला सहित तीनों लोग पुलिस की हिरासत में थे। दूसरी ओर पुलिस ने लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों की भी जमकर क्लास लगायी। कई बाइक सवारों को पकडकर उन्हें बिना कारण बाहर घूमने पर कडी फटकार लगायी तथा कई के चालान भी काटे। शहर के बुढाना रोड, अजंता चैंक, विजय चैंक, फव्वारा चैंक, हनुमान रोड, सुभाष चैंक, धीमानपुरा, गुरुद्वारा तिराहा आदि पर भी पुलिस ने अकारण सडक पर घूमने वालों पर अपना चाबुक चलाया।