वीवी इंटर कालेज की रासेयो इकाई व कार्यक्रमाधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर-घर जागरूकता अभियान चलाया तथा मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड कराया गया। जानकारी के अनुसार रविवार को वीवी इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों व कार्यक्रमाधिकारियों द्वारा शहर में घर-घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड कराया गया। स्वयंसेवकों व कार्यक्रमाधिकारियों ने मौहल्ला नौकुआं रोड, लालगली, जैन मौहल्ला, घेर बुखारी में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण एवं उससे बचाव की जानकारी दी तथा अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। डा. अनुराग शर्मा व डा. अमितेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस जानलेवा है और इसकी कोई दवा भी उपलब्ध नहीं है, केवल घरों में रहना ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है। इस अवसर पर यश जैन, उजेफ खान, अरशद, राहुल गोस्वामी आदि भी मौजूद रहे।
रासेयो ने घर-घर चलाया जागरूकता अभियान