सादगी से मनाया गया बाबा बजरंग बली का जन्मोत्सव महाचतुर्दशी के पर्व पर घरों में की गयी मां की पूजा अर्चना

 बाबा बजरंग बली का जन्मोत्सव व महाचतुर्दशी का पर्व मंगलवार को जिलेभर में सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों के न खुलने से श्रद्धालुओं को घरों पर ही पूजा अर्चना करनी पडी। हनुमान धाम पर बाबा बजरंग बली की पूजा अर्चना कर उन्हें भोग अर्पित किया गया। जानकारी के अनुसार देश में फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए लाॅक डाउन घोषित किया गया है जिसका असर शहर के मंदिरों पर भी साफ नजर आ रहा है। लाॅक डाउन के कारण सभी धार्मिक स्थलों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, लोगों को घरों पर ही पूजा अर्चना करनी पड रही है। मंगलवार को बाबा बजरंग बली का जन्मोत्सव व महाचतुर्दशी का पर्व भी जिले भर में सादगी से मनाया गया। सुबह के समय मंदिर हनुमान टीला स्थित बाबा बजरंग गली की मंदिर के मुख्य पुजारी देव आनंद शास्त्री ने महाआरती की जिसके बाद बाबा को भोग अर्पित किया गया वहीं मंदिर पर ध्वज लगाया गया। पुजारी देव आनंद शास्त्री ने बताया कि बुधवार की सुबह बाबा को 56 भोग व सवामणि का भोग अर्पित किया जाएगा। लाॅक डाउन के कारण सभी मंदिर बंद है जिसके चलते बाबा का जन्मोत्सव भी बेहद सादगी से मनाया गया। वहीं बाबा से देश पर आए इस संकट को जल्द से जल्द दूर करने की प्रार्थना की गयी। वहीं दूसरी ओर महाचतुर्दशी का पर्व भी श्रद्धालुओं द्वारा घर पर ही मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हुए कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। पर्व पर मंदिरों के बंद होने पर श्रद्धालुओं को मायूसी का सामना करना पडा।