कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू किए गए लाॅक डाउन का कुछ लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया है। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सख्ती के बावजूद भी ऐसे लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और बेखौफ बाइक पर सवार होकर शहर की सडकों पर घूम रहे हैं। बुधवार को भी शहर के मुख्य मार्ग सहित बाजारों में भी लोग सडकों पर घूमते रहे, वहीं मौहल्लों में भी लोग एक जगह होकर गप्पे मारते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने भी कई बाइक सवारों को पुलिस ने रोककर उन पर डंडे बरसाए तथा चेतावनी देकर दौडा दिया।
जानकारी के अनुसार देश में बढ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा देशभर में लाॅक डाउन घोषित किया गया है, इस दौरान लोगों के घरांे से बाहर निकलने पर पाबंदी है। केवल सुबह के समय तीन घंटे की छूट दी जा रही है ताकि लोग जरूरी सामानों की खरीददारी कर सके। छूट का समय खत्म होने के बाद पुलिस सख्ती बरतनी शुरू कर देती है और लोग अपने अपने घरों में जाकर कैद हो जाते हैं, लेकिन कुछ अति उत्साही युवा लाॅक डाउन के दौरान ही अपनी बाइकों को लेकर सडकों पर निकल पडते हैं जिससे पुलिस की सख्ती पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। पुलिस लगातार ऐसे लोगों की बाइकें सीज करने, जुर्माना वसूलने व मुकदमा दर्ज करने तक की कार्रवाई कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और लाॅक डाउन का मजाक बनाकर बेधडक घरों से बाहर निकलकर सडकों पर घूमते रहते हैं। बुधवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। दोपहर के समय सडकों पर लोग घूमते नजर आए, यही नहीं बाइक सवार भी सडकों पर फर्राटे भरते दिखाई दिए, वहीं गली मौहल्लों में भी लोग एक साथ बैठकर गप्पे मारते दिखाई दे रहे हैं, हालांकि पुलिस ने कई बाइक सवारों पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान काट डाले। धीमानपुरा रेलवे फाटक, भिक्की मोड, शिव चैंक, फव्वारा चैंक, विजय चैंक, अजंता चैंक, बुढाना रोड, रेलपार बाईपास पर पुलिसकर्मियों ने बिना कारण सडक पर घूम रहे बाइक सवारों पर डंडे बरसाए तथा उन्हें दौडा दिया।