शहर के मौहल्ला रेलपार के लोगों ने लाॅक डाउन के दौरान साफ सफाई के कार्य में जुटे सफाई कर्मयोद्धाओं को फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत कर उनका हौंसला बढाया। लोगों का कहना है कि ऐसे कर्मयोद्धा बिना अपनी जान की परवाह किए हमारे लिए दिन रात जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार देश व प्रदेश में बढ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा सभी स्थानों पर लाॅक डाउन घोषित किया गया है। पीएम मोदी द्वारा देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में दिन रात जुटे चिकित्सकों, अस्पताल कर्मियों, नर्सों, नगर पालिका कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, अखबार विक्रेताओं का हौंसला बढाने के लिए देशवासियों से अपील की थी कि वे ऐसे कर्मयोद्धाओं के लिए एकजुट होकर उनका हौंसला बढाएं, जिसका असर देखने को भी मिल रहा है। सोमवार को शहर के मौहल्ला रेलपार के निवासियों ने निरंतर साफ सफाई के कार्य में जुटे नगर पालिका कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाकर उनका हौंसला बढाया तथा उनके कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मयोद्धा अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात देश को बचाने का काम कर हैं, इसलिए हम सभी का भी कर्तव्य बनता है कि हम उनका हौंसला बढाएं। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
सफाई कर्मयोद्धाओं का जोरदार स्वागत किया रेलपार के निवासियों ने पहनाई फूल मालाएं, कार्योें की प्रशंसा की