कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बुधवार को प्रदेश सरकार द्वारा शामली सहित 15 जिलों को बुधवार की रात 12 बजे से 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील करने के निर्देश के बाद लोगों में हडकंप मच गया है। हालांकि सरकार ने केवल उन्हीं स्थानों को सील करने के निर्देश दिए हैं जहां कोरोना वायरस के फैलाव की ज्यादा आशंका है। इस दौरान ऐसे क्षेत्रों में कफ्र्यू जैसी स्थिति रहेगी और कोई भी बाहर नहीं निकल सकेगा। सरकार के निर्देशों के बाद जिले की सभी सीमाओं को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है। दूसरी ओर लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, उनका कहना है कि कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए सरकार का यह कदम ऐतिहासिक है। दूसरी ओर लोगों को यह भी चिंता सता रही है कि जनपद के सील हो जाने से उनके सामने राशन की समस्या खडी हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस के बढते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार हर कदम उठा रही है। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बडा फैसला लेते हुए कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित 15 जनपदों को बुधवार की रात 12 बजे से 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील करने के निर्देश दिए हैं इन जनपदों में शामली जनपद का नाम भी शामिल है, ऐसी स्थिति में उन क्षेत्रों में किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी जहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की ज्यादा आशंका है। ऐसे क्षेत्रों में सभी जगह कफ्र्यू जैसी स्थिति रहेगी और कोई भी घर से बाहर नहीं निकल सकेगा। वहीं सरकार के आदेशों के बाद जिला व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिले में कोई भी वाहन न घुस सके, इसके लिए पुलिस ने सभी सीमाओं को भी सील कर दिया है। शामली जिले में तीन हाॅट स्पाट झिंझाना, तैमूरशाह का नानूपुरी मौहल्ला व थानाभवन का गांव भैंसानी इस्लामपुर है जिन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है, ऐसे स्थानों पर सैनेटाइज का कार्य भी तेजी से किया जाएगा। सरकार की इस घोषणा से शामली जनपद के लोगों में हडकंप मच गया है। सरकार के इस फैसले का अधिकांश लोगों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए सरकार का यह कदम ऐतिहासिक है। अब इन क्षेत्रों में लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे और कोरोना वायरस पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा।
इन्होंने कहा...
सरकार के निर्देश पर शामली जनपद में जिन-जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के पाॅजिटिव केस मिले हैं उन्हंे बुधवार की रात से सील किया जाएगा। जिले में तीन हाॅट स्टाॅप कस्बा झिंझाना, शामली के नानूपुरी मौहल्ला व थानाभवन का गांव भैंसानी इस्लामपुर हैं जहां कोरोना वायरस के केस मिले हैं, इन क्षेत्रों में पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ बैरिकेटिग भी लगाई जाएगी, किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी वहीं पुलिस पेट्रोलिंग भी कराई जाएगी। इसके अलावा इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि जिला प्रशासन की कडी नजर बनी रहे। ऐसे क्षेत्रों के लोग अपने घरों के अंदर ही रहें कोई भी बाहर न निकले। इसके अलावा जनपद में लाॅक डाउन के दौरान पहले जैसी व्यवस्थाएं बहाल रहेंगी। किराना, सब्जी, दूध आदि की दुकानें पूर्व की तरह खुलंेगी।
-जसजीत कौर, डीएम शामली
जनपद शामली में कोरोना पाॅजिटिव मामलों के आधार पर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तीन हाॅट स्पाॅट चिन्हित किए गए हैं जिनमें कस्बा झिंझाना, शामली के तिमरशाह स्थित नानूपुरी मौहल्ला व थानाभवन का गांव भैंसानी इस्लामपुर शामिल है। इन तीनों स्थानों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा जनपद में लाॅक डाउन लागू रहेगा, सुबह के समय आवश्यक वस्तुओं की दुकानें यथावत खुलेंगी तथा आवश्यक सेवाएं भी बहाल रहेंगी।
-विनीत जायसवाल, एसपी शामली