शहर सुनसान, सडकों पर सन्नाटा बैंकों के बाहर लगी रही लोगांे की भीड

लाॅक डाउन के दौरान पुलिस की सख्ती का असर दिखाई भी देने लगा है। सुबह के समय मिली छूट के समाप्त होने के बाद लोग अपने-अपने घरों में जाकर कैद हो गए जिससे सडकों व बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया, सडकें पूरी तरह सुनसान नजर आई। मार्ग पर केवल बैंकों के सामने ही भीड भाड दिखाई दी। जानकारी के अनुसार लाॅक डाउन में किसी भी शहरवासी को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए सुबह साढे 6 बजे से साढे 9 बजे तक प्रशासन द्वारा किराना, दूध, फल, सब्जी आदि की दुकानों को खुली रखने की छूट दी गयी है ताकि लोग जरूरत का सामान खरीद सके। इन तीन घंटों में भारी संख्या में लोग दुकानांे पर पहुंचकर खरीददारी कर रहे हैं। मंगलवार को भी भारी संख्या में लोगांे ने घरों से बाहर निकलकर किराना के सामान, सब्जी, फल, दूध आदि की खरीददारी की। पुलिसकर्मियों ने किसी भी दुकान के बाहर लोगों की भीड नहीं लगने दी तथा सोशल डिस्टेंस बनाकर ही सामान खरीदने की अपील की। 9 बजते ही पुलिस शहर में एनाउंसमेंट कर छूट खत्म होने की बात कहकर लोगों को अपने-अपने घर चले जाने की अपील की जिसके थोडी ही देर बाद शहर के बाजारों, सडकों व गली मौहल्लों में सन्नाटा पसर गया। मार्ग पूरी तरह सुनसान नजर आए। इक्का दुक्का लोग ही सडकों पर दिखाई देते हैं जो पुलिस की कार्रवाई का शिकार बनते हैं। दूसरी ओर सरकार द्वारा बैंकों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रखने के निर्देश के बाद मंगलवार को भी शहर के लगभग सभी बैंकों के बाहर लोगों की भीड नजर आयी। खाते में आए एक-एक हजार रुपये निकालने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही, कई स्थानों पर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर आए वहीं कुछ बैंकों के बाहर इसमें लापरवाही नजर आयी।