श्रद्धापूर्वक घरों पर मनाई हनुमान जयंती

भगवान बजरंगबली की जयंती भक्तों ने घरों पर ही श्रद्धापूर्वक मनाई । हनुमान मंदिरों में भी वही पुजारी पूजा कर पाए जिनके निवास मंदिर प्रांगणों में ही मौजूद हैं । चंडी देवी मंदिर के समीप हनुमान की माता अंजनी का मंदिर है । कोई भी भक्त मन्दिर नहीं पहुंचा । पंचपुरी वासियों ने घरों के पूजास्थलों पर ही बजरंगबली की पूजा अर्चना की। इस बार न कोई मन्दिर में चोला चढ़ा पाया और न बूंदी का प्रसाद । इसी प्रकार आज का पूर्णिमा स्नान भी नहीं हुआ । पवित्र वैशाख मास गुरुवार से प्रारम्भ हो रहा है ।