स्टेशनरी की दुकानें खुली, बच्चों ने की कोर्स की खरीददारी

 लाॅक डाउन में बच्चों की पढाई को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्टेशनरी की दुकानों को सप्ताह में तीन दिन खोलने की छूट के चलते बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में बुकसेलरों की दुकानें खुली। छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने दुकानों पर पहुंचकर नए कोर्स के साथ-साथ पढाई में काम आने वाली स्टेशनरी की खरीददारी की। वहीं कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा भी बच्चों को कोर्स उपलब्ध कराया गया। कोर्स लेने के लिए छात्रों व अभिभावकों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही, इस दौरान सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस में खडा किया गया वहीं हाथ साफ करने के लिए सैनेटाइजर की व्यवस्था भी की गयी थी। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर में लाॅक डाउन लागू है। लाॅक डाउन में सभी स्कूल, कालेज भी बंद हैं। डीएम द्वारा स्कूल प्रबंधकों को छात्र-छात्राओं को आॅनलाइन शिक्षा दिए जाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन छात्र-छात्राओं के पास नई स्टेशनरी नहीं है जिसके कारण उन्हें पढाई में परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्टेशनरी की दुकानों को सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह साढे 6 बजे से साढे 9 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए थे। बुधवार को शहर के बडा बाजार, नया बाजार, नेहरु मार्किट, मिल रोड, माजरा रोड, धीमानपुरा, रेलवे रोड, दिल्ली रोड, कैराना रोड पर बुकसेलरों ने अपनी दुकान खोली जहां छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने पहुंचकर स्कूलों के कोर्स व पढाई में काम आने वाली स्टेशनरी की खरीददारी की। कई अभिभावक अपने बच्चों के लिए स्कूल बैग, पेंिसल बाॅक्स आदि खरीदने में जुटे रहे। वहीं कैराना रोड स्थित प्राइवेट स्कूलों के संचालकों ने स्कूलों के सामने स्थित सडक पर टैंट लगाकर बच्चों के अभिभावकों को कोर्स उपलब्ध कराया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा गया वहीं हाथ साफ करने के लिए सैनेटाइजर की भी व्यवस्था की गयी थी। स्टेशनरी खरीदने के लिए आने वाले अभिभावक व छात्र मुंह पर मास्क लगाकर लाइन में खडे रहे। इस दौरान पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी अपील की।